नई दिल्ली:कोरोना वायरस के संकट से बचने के लिए सभी को घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन उनका क्या जिनके सर पर छत नहीं है. समाज में हमेशा समाज क्लयाण के कार्य करने वाले लोग होते हैं. सरोजनी नगर मार्केट के व्यापारी फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को जा जाकर मास्क बांट रहे हैं. साथ ही सैनिटाइजर से उनके हाथों को साफ कर रहे हैं.
फुटपाथ पर रहने वालें लोगों की मदद के लिए बढाएं हाथ
सभी भारतीय अपने घरों के अंदर रहेंगे ये बात लगभग सभी ने ठान लिया है, लेकिन जरा सोचिए जिनके सर पर छत नहीं है. जिनकी रातें सड़कों के फुटपाथ पर बीतती है. उनके बारे में कौन सोचेगा. जाहिर है वो भी इंसान है और वो भी कोरोना वायरस से पीड़ित हो सकते हैं. ऐसे ही कुछ लोगों की मदद के लिए सरोजनी नगर मार्केट के दुकानदार और समाजसेवी अशोक रंधावा सामने आए हैं.