दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, वसंत कुंज से कार के साथ गिरफ्तार - शराब तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस शराब तस्करी को लेकर मुस्तैद है. वसंतकुंज साउथ थाने की पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद हुई है.

Sharab taskari
Sharab taskari

By

Published : Feb 12, 2022, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक बूटलेगर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 2300 क्वॉर्टर अवैध शराब और कार बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू शर्मा के रूप में हुई है जो गुरुग्राम का रहने वाला है.

साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी गौरव शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की तरफ से जिले में 'ऑपरेशन सदर' अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ऐसे अपराधियों पर नजर रखी जा रही है जो क्षेत्र में ड्रग तस्करी, शराब तस्करी, स्नैचिंग, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. वसंत कुंज थाने की पुलिस टीम कोई गुप्त सूचना मिली जिसमें बताया गया कि एक शराब तस्कर क्षेत्र में आने वाला है. जानकारी मिलते ही एसीपी ने वसंत कुंज साउथ थाने के एसएचओ नीरज चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया.

शराब तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:40 लाख की लूट का पर्दाफाश, महिला सहित पांच गिरफ्तार

जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर एक कार्यालय को रोका जब उसकी कार की जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस ने 23 रुपये और देसी शराब जो हरियाणा ब्रांड के थे और एक कार को जब्त किया है. जिसके बाद पूछताछ पर आरोपी की पहचान राजू शर्मा के रूप में हुई फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details