दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिणपुरी में PWD ने झुग्गियों पर चलाया पीला पंजा, लोगों ने विधायक पर लगाया पक्षपात का आरोप

अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणपुरी में PWD ने कई सालों से बनी झुग्गियों को जेसीबी मशीन और पुलिस प्रशासन की मदद से हटा दिया है. स्थानीय लोगों ने विधायक पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 7, 2023, 8:33 PM IST

जानकारी देते हुए स्थानीय लोग

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणपुरी में सड़क किनारे पिछले कई सालों से बनी झुग्गियों को प्रशासन की तरफ से तोड़ दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पीडब्ल्यूडी द्वारा की गई है. वहीं, जिन लोगों की झुग्गियां टूटी है उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक के कहने पर यह कार्रवाई की गई है और एक तरफ से ही 8 से 10 झुग्गियों को तोड़ा गया है.

झुग्गियों में 10 दशकों से रह रहे लोग

बता दें कि यहां पर पिछले कई दशकों से लोग रह रहे हैं और कई साल हो चुके हैं. यहीं पर रहकर वो अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि उनके घर अचानक तोड़े गए हैं. इससे पहले उन्हें ना तो कोई नोटिस दिया गया और ना ही पहले से कोई खबर दी गई. झुग्गियां नष्ट करते वक्त शासन प्रशासन और दिल्ली पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी. वहीं, अचानक हुई इस कार्रवाई से लोग काफी परेशान है.

विधायक के ऑफिस के पास बनी झुग्गियों पर नहीं हुई कार्रवाई

स्थानीय निवासी खुशी अहमद फिरदौसी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से यहां पर रह रहे हैं. कार्रवाई से पहले ना तो उन्हें कोई संबोधित विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया है और ना ही उन्हें बताया गया. अचानक से एक बड़ा जत्था शासन-प्रशासन और जेसीबी के साथ आया और अचानक से उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया, जिससे अब वह बेघर हो गए हैं. उन्होंने बताया कि सामने ही विधायक का ऑफिस है. वहीं, ऑफिस के पास जो झुग्गियां बनी हुईं हैं उन को हाथ तक नहीं लगाया गया है. ऐसे में हमारे साथ न इंसाफी हुई है.
ये भी पढ़ें:एनडीएमसी के 4500 कर्मचारियों को स्थाई करने के लिए केजरीवाल ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details