नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डीडीए के बुलडोजर का कहर देखने को मिला है. साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में नानक पूरा में डीडीए द्वारा कई सालों से बसी 100 से जायदा झुग्गियों को तोड़ा गया है. मौके पर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई, ताकि कार्रवाई के दौरान किसी भी तरीके से कोई अव्यवस्था उत्पन्न नहीं कर पाए.
झुग्गीवासी हुए बेघर:झुग्गियों में रह रहे लोगों का अपना आशियाना उजड़ जाने पर रो रोकर बुरा हाल है. जिन लोगों का आशियाना तोड़ा गया है उन लोगों ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सरकार ने हमें ना तो कोई नोटिस दिया और ना ही कोई सूचना दी. अचानक सुबह फोर्स को लाकर झुग्गियों को तोड़ दिया गया. पीड़ितों ने कहा कि घर सामान निकालने तक का समय नहीं दिया गया.
कौन जिम्मेदार?:झुग्गी वासियों ने बताया कि जिस तरह सरकार ने वादा किया था कि जहां झुगी वहां मकान मिलेगा. लेकिन यहां सिर्फ घर उजाड़े जा रहे हैं. झुग्गी वालों को खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर किया जा रहा है. लोगों ने मीडिया के सामने सवाल किया कि हमारे आशियाने उजाड़ कर सरकार को क्या मिलेगा? अब हम अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे? कहां दर-दर की ठोकरें खाएंगे? सरकार ने एक पल में ही सब कुछ उजाड़ दिया.