नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी का सितम जारी है. जिसमें लोगों को सबसे अधिक जरूरत पानी की पड़ रही है. लेकिन राजेन्द्र नगर विधानसभा सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंद्रपुरी की जे-2 कॉलोनी में पानी की भारी किल्लत है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को हुई पानी की किल्लत, सीएम केजरीवाल और राघव चड्ढा के खिलाफ नारेबाजी - rahender nagar mla raghav chadha
राजधानी दिल्ली के राजेन्द्र नगर में पानी की भारी किल्लत की वजह से गुस्साए लोग सड़कों पर उतर गए. लोगों ने विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नाराजगी जताई.
राघव चड्ढा के खिलाफ नारेबाजी
गुस्साए लोगों ने की नारेबाजी
पानी की किल्लत के चलते लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया वो मजबूरन सड़क पर उतर आए. लोगों ने स्थानीय विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल से नाराजगी जताई.
लोगों का कहना है की इतनी भीषण गर्मी में भी हमें पानी नसीब नही हो रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने झूठे वादे कर जो दिल्ली की भोली जनता को मूर्ख बनाया है जनता कभी माफ नहीं करेगी.