दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छठवें चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, संवेदनशील बूथों पर रहेगी कड़ी मुस्तैदी - Sensitive Booth

डीएम ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली में संवेदनशील बूथ की बात की जाए तो 91 बूथ ऐसे हैं, जो सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं. जिन पर कड़ी मुस्तैदी रहेगी. उन्होंने बताया कि वीडियोग्राफी सहित कई पुलिसकर्मी भी वहां पर लगाए गए हैं. जिससे की कोई भी उपद्रव की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.

छठवें चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी

By

Published : May 12, 2019, 5:19 AM IST

Updated : May 12, 2019, 5:44 AM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के लिए दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साउथ दिल्ली में 1854 बूथ बनकर तैयार हो चुके हैं. संवेदनशील बूथ पर भी सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त कर दिए गए हैं. दिव्यांग बूथ के अलावा महिलाओं के लिए भी पिंक बूथ स्टेशन भी बनाए गए हैं.


दक्षिणी दिल्ली की डीएम निधि श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए साउथ दिल्ली में 1854 बूथ स्टेशन बनाए गए हैं. जिसमें सभी स्टेशनों की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. सुबह सभी स्टेशन पर ऑब्जर्वर समय पर पहुंच जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पिंक बूथ और दिव्यांगों के बूथ बना दिए गए हैं.

छठवें चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी

91 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन पर रहेगी कड़ी मुस्तैदी
डीएम ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली में संवेदनशील बूथ की बात की जाए तो 91 बूथ ऐसे हैं, जो सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं. जिन पर कड़ी मुस्तैदी रहेगी. उन्होंने बताया कि वीडियोग्राफी सहित कई पुलिसकर्मी भी वहां पर लगाए गए हैं. जिससे की कोई भी उपद्रव की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.

400 गाड़ियां लगेंगी चुनावी ड्यूटी में
जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ पर जाने वाले कर्मचारियों और मतदाताओं के लिए 400 गाड़ियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है. जिसमें बस, कार सहित अन्य वाहन शामिल हैं.
फिलहाल दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट की बात की जाए तो इस बार 19 लाख वोटर हैं. जो कि इस बार वोट देंगे.

Last Updated : May 12, 2019, 5:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details