नई दिल्ली: सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया के सिग्नस अस्पताल को दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के लिए चिन्हित किया गया है. इस बात का विरोध स्थानीय लोग और प्रसिद्ध एसडीए मार्केट एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है.
आसपास रह रहे लोगों ने किया विरोध
दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया का ये सिग्नस अस्पताल दिल्ली सरकार की ओर से कोविड-19 मरीजों के लिए हाल के दिनों में ही चिन्हित किया गया है. इस अस्पताल में 40 बेड कोरोना मरीजों के लिए रखे गए हैं. ये अस्पताल चारों तरफ से रिहायशी इलाके से घिरा हुआ है. सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया काफी पॉश इलाके में आता है.
यहां के निवासी का मानना है कि इस इलाके में 70 साल से अधिक उम्र के काफी संख्या में लोग हैं और 1 किलोमीटर के दायरे में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है. साथ ही अस्पताल के दूसरे तरफ एसडीए मार्केट हैं, जो इलाके का काफी प्रसिद्ध मार्केट है. खाने-पीने को लेकर यहां अक्सर लोग आते हैं. अस्पताल के दूसरी तरफ आईआईटी का मुख्य द्वार है. लिहाजा छात्रों का इस मार्केट में आना जाना लगा रहता है.