नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है लेकिन अभी तक दिल्ली के साकेत कोर्ट में किसी भी पार्टी के प्रत्याशी की तरफ से नामांकन दाखिल नहीं किया गया है. कुछ निर्दलीय उम्मीदवार तो अपना नामांकन कर चुके हैं लेकिन आम आदमी पार्टी की तरफ से एक कल पहली सूची जारी कर दी गई है, जिसमें साउथ दिल्ली के छतरपुर महरौली देवली अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के कुछ वार्डों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद शनिवार को साकेत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. किसी भी पार्टी की तरफ से नेता नामांकन करने के लिए नहीं पहुंच रहा है. अभी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग
दिल्ली में नामांकन कार्यालय पर पसरा हुआ है सन्नाटा, नॉमिनेशन फाइल करने के बचे 2 दिन - नोमिनेशन फाइल करने
दक्षिणी दिल्ली के साकेत में अभी तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया है. डीएम कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है और नामांकन दाखिल करने के सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं.
नामांकन पर्चा खरीदने भी नहीं पहुंच रहा कोई :तस्वीर राजधानी दिल्ली के साकेत स्थित डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय की है, जहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हर एक तरफ से बेरिकेटिंग कर दी गई है लेकिन प्रत्याशियों की भीड़ बिल्कुल दिखाई नहीं दे रही है. अभी तक सिर्फ दो- चार निर्दलीय ही अपने पर्चा दाखिल करके गए हैं . कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी की लिस्ट शनिवार रात को आएगी, उसके बाद कल से नामांकन कार्यालय पर भीड़ नजर आ सकती है. अभी तक कोई भी अपना नामांकन पर्चा खरीदने भी नहीं पहुंच रहा है.
सिर्फ दो दिन बचे हैं शेष : दक्षिणी दिल्ली इलाके में महरौली, छतरपुर, देवली, संगम विहार,अंबेडकर नगर, विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनके वार्ड के प्रत्याशी साकेत स्थित डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे लेकिन पहले दिन तो निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था. उसके बाद से अभी तक नामांकन कार्यालय पर बिल्कुल भी भीड़ नहीं देखी जा रही है और सिर्फ नामांकन के लिए दो ही दिन बचे हैं. कल 13 और 14 नवंबर है लास्ट डेट 14 नवंबर है .आम आदमी पार्टी की तरफ से पहली सूची जारी कर दी गई है. कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से अपने नेताओं के उम्मीदवारों का एलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें :- नगर निगम चुनावः BJP ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की