दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Google से ली जा रही अरावली पार्क पहुंचने के लिए मदद, लगाए जाएंगे साइन बोर्ड - delhi news

अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क प्रबंधन टीम पार्क की लोकेशन को नेविगेशन पर लगाने की तैयारी में है. 20 जगहों पर साइन बोर्ड भी लगवाए जाएंगे, ताकि लोगों को आसानी रहे.

अरावली पार्क पहुंचने के लिए लोगों को आती हैं दिक्कतें

By

Published : Mar 8, 2019, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क पहुंचने के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पार्क प्रबंधन टीम इस परेशानी को दूर करने की कोशिश में जुट गई है. गूगल से मदद लेकर पार्क की लोकेशन को नेविगेशन पर लगाया जाएगा. साथ ही 20 स्थानों पर साइन बोर्ड भी लगवाए जाएंगे, ताकी लोगों को पार्क पहुंचने के लिएआसानी रहे.

Google से मदद लेकर पार्क की लोकेशन को नेविगेशन पर लगाया जाएगा

मेन रोड से दूर है पार्क

बायोडायवर्सिटी पार्क के इंचार्ज और जीव वैज्ञानिक डॉ. हुसैन ने बताया कि येपार्क वसंत विहार में स्थित है, लेकिन मेन रोड से दूर है. इस वजह से कई बार लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं. इस परेशानी को देखते हुए संबंधित विभाग से बातचीत की गई और जल्द ही मेट्रो स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर साइन बोर्ड लग जाएंगे.

गूगल से की जा रही है बात

उन्होंने बताया कि कई बार गूगल मैप पर भी बायोडायवर्सिटी पार्क डालने पर वोठीक जगह नहीं दिखापाता है. इस बारे मेंगूगल से भी बातचीत की जा रही है और आगामी दिनों में नेविगेशन पर पार्क का सही एड्रेस दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details