नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कंप्यूटर मार्केट नेहरू प्लेस में सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. जो पिछले साल के आखिर से शुरू हुआ है. सौंदर्यीकरण के लिए मार्केट में जगह-जगह खुदाई की जा रही है. जिसको लेकर मार्केट एसोसिएशन की तरफ से नाराजगी जताई गई है. मार्केट एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि मार्केट में सौंदर्यीकरण के नाम पर जगह-जगह तोड़फोड़ की जा रही है.
सौंदर्यीकरण के नाम पर हो रही तोड़फोड़ नेहरू प्लेस में हो रहा सौंदर्यीकरण का काम
नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी स्वर्ण सिंह ने कहा कि पिछले कई महीनों से मार्केट में सौंदर्यीकरण के नाम पर तोड़फोड़ की जा रही है. लेकिन काम को सही तरीके से नहीं किया जा रहा. केंद्र सरकार की तरफ से डीडीए को करीब 200 करोड़ रुपये का बजट अलॉट किया गया है. जिससे कि नेहरू प्लेस सुंदर दिखाई दे.
उन्होंने बताया कि मार्केट के लिए सीवर लाइन, स्काई वॉक, मल्टी लेवल पार्किंग, हर एक बिल्डिंग और ऑफिस की रंगाई पुताई जैसे काम करने हैं लेकिन इन कामों को करने में ढिलाई तो बढ़ती ही जा रही है. साथ ही जगह-जगह पर तोड़फोड़ कर दी गई है. जिससे ना केवल दुकानदारों बल्कि मार्केट में आने वाले ग्राहकों को भी काफी परेशानी हो रही है.
एसोसिएशन ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र
मार्केट एसोसिएशन की तरफ से बताया गया कि इसको लेकर हमने डीडीए को चिट्ठी लिखकर जवाब मांगा है. हालांकि, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है. जिसके बाद हमने उपराज्यपाल अनिल बैजल को भी पत्र लिखा है. क्योंकि डीडीए हमें स्पष्ट रूप से कोई भी जानकारी नहीं दे रही है.