नई दिल्ली: सरोजिनी नगर मार्केट दिल्ली की सबसे बड़ी मार्केट में से एक है. लॉकडाउन के पीरियड मे ये मार्केट भी बंद थी, लेकिन अनलॉक-1 में इस मार्केट के शो रूम तो खुल गए, लेकिन जिस चीज के लिए इस मार्केट की पहचान है यानी पटरी बाजार वो नहीं खुला था.
लम्बे इंतजार के बाद सरोजिनी नगर मार्केट में लौटी रौनक जिसके कारण यहां शोरूम में ना के बराबर ग्राहक आते थे. लेकिन अब लंबी जद्दोजहद के बाद शनिवार से पटरी बाजार खुल गया. जिससे मार्केट मे थोड़ी बहुत रौनक बढ़ने लगी है.
पटरी पर दुकान लगाने वालों का कहना है कि उन्हें दुकान खुलवाने के लिए कई जगह धक्के खाने पड़े, लेकिन आख़िरकार आज से दूकान खोलने की इजाजत प्रशासन से मिल गई है. सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग सेनिटाइजर और मास्क लगाकर ही दुकानों पर खड़े हो रहे हैं. पटरी बाजार खुल जाने से ग्राहक भी बहुत खुश हैं.
सरकार करे मदद
दुकानदारों की सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि रेहड़ी पटरी वालों को ब्याज मुक्त दस हजार रूपये लोन के तौर पर दिया जाएगा. लेकिन दुकानदारों का कहना है कि ये अमाउंट बहुत कम है. क्योंकि लॉकडाउन के कारण सभी रेहड़ी पटरी वाले कर्ज मे डूबे हुए हैं. इसलिए सरकार को पचास हजार से एक लाख तक का लोन दुकानदारों को देना चाहिए.