नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली जहां हर रोज कोरोना के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है, वहीं दिल्ली पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है. साथ ही प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.
ज्वाइनिंग के दूसरे दिन से ही एक्शन मोड में SHO विनय त्यागी - दिल्ली पुलिस चालान
कोरोना को लेकर दिल्ली पुलिस लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है. वहीं प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
इसी कड़ी में दक्षिणी जिले के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस, एसएचओ विनय त्यागी के नेतृत्व में लोगों को सबक सिखा रही है. प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन ना करने वालों का चालान कर रही है. इसी बीच आईएनए मार्केट में हेड कॉन्स्टेबल रामकरण, कॉन्स्टेबल रविंद्र और सत्येंद्र यादव द्वारा तकरीबन 50 लोगों का चालान काटा गया.
अक्सर देखा जा रहा कि जिन लोगों का चालान हो जाता है, वह मास्क पहनना नहीं भूलते हैं. लगता है कि एक बार चालान होने के बाद व्यक्ति को इतनी समझ आ जाती है कि मास्क पहनने से ही कोराेना के संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सकता है.