दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हौज खास थाने में एसएचओ ने किया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस की पुलिसकर्मियों को दी बधाई - Delhi Hauz Khas police station

देश में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह देश के सैन्य कौशल, सांस्कृतिक विविधता और कई अन्य अनूठी पहलों का गवाह बनेगा. पूरे देश भर में गणतंत्र दिवस की धूम है. दिल्ली के सभी थानों में भी गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली के हौज खास थाने में सुबह 9:30 बहुत थाने के एसएचओ ने ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रगान गाया और सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

हौज खास थाने में एसएचओ ने किया ध्वजारोहण
हौज खास थाने में एसएचओ ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2023, 4:36 PM IST

हौज खास थाने में एसएचओ ने किया ध्वजारोहण

नई दिल्ली: 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर साउथ दिल्ली के हौजखासा थाने में में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हौझखास थाने के एसएचओ शिव दर्शन ने ध्वजरोहण किया. सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी और राष्ट्रगान गाया. इस मौके पर उन्होंने हौजखास थाने के सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और मिठाई खिलाई.

देश में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह देश के सैन्य कौशल, सांस्कृतिक विविधता और कई अन्य अनूठी पहलों का गवाह बनेगा. पूरे देश भर में गणतंत्र दिवस की धूम है. दिल्ली के सभी थानों में भी गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली के हौज खास थाने में सुबह 9:30 बहुत थाने के एसएचओ ने ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रगान गाया और सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस मौके पर हौज खास की स्थानीय निवासी मोनिका सिंह ने अपने भाई द्वारा बनाई गई तिरंगे की आकृति की पेंटिंग भेंट की. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हमेशा देश सेवा और दिल्ली की जनता की सेवा करती आई है. हमारा भी फर्ज बनता है कि हम पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें.

ये भी पढ़ें :BBC Documentary Controversy: हंगामे के बाद जामिया में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग टली, 13 स्टूडेंट्स हिरासत में

उन्होंने कहा कि देश आज 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश का तिरंगा आज बड़ी शान के साथ लहरा रहा है. हमें अपने जवानों का हौसला अफजाई भी करना चाहिए. हमें खुशी है कि आज हम 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. बहुत अच्छा लगता है देश का एक बड़ा पर्व है. दिल्ली पुलिस की जितनी तारीफ की जाए कम है. दिल्ली पुलिस हमेशा से ही लोगों की सेवा करती आई है और देश सेवा के भाव से करती है.

ये भी पढ़ें :Airlines Ticket Downgrades: डीजीसीए का नया नियम, हवाई यात्रियों को मिलेगा एयरलाइंस से 75 प्रतिशत तक की भरपाई, जाने क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details