नई दिल्ली:ईद-उल-अजहा का त्यौहार को लेकर बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ नजर आने लगी है. दिल्ली में बकरों की मंडी लगनी शुरू हो गई है. बड़ी तादाद में लोग बकरा खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. बकरीद के मद्देनजर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
दक्षिणी दिल्ली जिले में स्थित संगम विहार पुलिस थाना के एसएचओ सरोज तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को संगम विहार के सभी ब्लॉकों से मुस्लिम समाज के लोगों को मीटिंग में बुलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि आप अपने त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं. किसी दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को बिना आहात किए प्रशासन के द्वारा लागू किए गए नियम पर अमल करते हुए त्यौहार मनाएं. इलाके में शांतिपूर्ण स्थिति के लिए दिल्ली पुलिस आपके लिए सदैव तत्पर है. निर्धारित जगह पर ही अपने जानवरों की कुर्बानी करें. इधर-उधर खुले में कुर्बानी न करें. ताकि दूसरे धर्म के लोगों को कोई समस्या उत्पन्न न हो.
गाजियाबाद में धारा 144 लागू
वहीं, गाजियाबाद में ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार को मद्देनजर कमिश्नरेट गाजियाबाद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखना, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए धारा 144 लागू की गई है. इसको लेकर गाजियाबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी द्वारा आदेश जारी किया गया है.
1. ईद-उल-अजहा (बकरीद) के दौरान ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास नमाजियों के आवागमन के मार्गों पर सुअर, सांड और अन्य प्रतिबन्धित जानवरों के चलने-घूमने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा. इसका उत्तरदायित्व संबंधित पशुपालकों और नगर निगम एवं नगर पालिकाओं एवं सर्वसंबंधित का होगा.