नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित महिलाओं को सीआर पार्क थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा ने प्रमाण पत्र भेंट किए. वहीं, इस कार्यक्रम में एसडीएमसी के पूर्व चेयर पर्सन सुभाष भड़ाना, प्रोफेसर डॉक्टर एम वाली, ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मोगा, इंस्पेक्टर विपिन के साथ पुलिसकर्मी मौजूद रहे. प्रशिक्षण दे रही एनजीओ के सदस्य भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण प्राप्त 50 महिलाओं को सर्टिफिकेट दिए गए और उनका सम्मान किया गया.
EWA इंपावर वूमेन एसोसिएशन के अध्यक्ष शर्मिला गोयल ने बताया कि उन्हें काफी अच्छा लगा हमारी संस्थान ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर 50 महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन के अलावा कई सारे कोर्स सिखाए हैं. तीन महीने की अवधि के बाद उनके कोर्स पूरे हो गए जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया है और हमें उम्मीद है कि जिन महिलाओं ने यहां से कोर्स किया है उन्हें नौकरी मिलेगी. ज्यादातर कोरोना महामारी के दौरान लोगों की नौकरियां चली गई थी. लोगों के पास काम धंधा नहीं था. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती उन महिलाओं के सामने थी जिनके पति की नौकरी छूट गई थी. लेकिन दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर हमने स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत महिलाओं को प्रशिक्षित किया. 50 महिलाओं को जो पास हुई हैं उन्हें जो प्रशिक्षण दिया गया है उसका सर्टिफिकेट दिया गया है. दिल्ली पुलिस हमारी सुरक्षा तो करती ही है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने और उन्हें शिक्षित करने के भी प्रयास करती है. एसडीएमसी के पूर्व चेयर पर्सन सुभाष भड़ाना ने बताया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से एक अच्छा कदम है. सीआर पार्क थाने में महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया.