नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. 'आप' कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती, ये अब खुलकर सामने आ गया है. इसी को लेकर शर्मिष्ठा ने ट्वीट करके केजरीवाल पर हमला बोला.
'बूढ़ी कांग्रेस क्या लड़ेगी...कहने वाले आज CONG से गठबंधन के लिए मरे जा रहे हैं' - congress
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर पार्टी के भीतर से और बाहर से लगातार हमले हो रहे हैं. केजरीवाल ने हाल ही में कहा था कि वो कांग्रेस से गठबंधन करना चाहते हैं. इसको लेकर अब कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है कि जो लोग कहते थे कि बूढ़ी कांग्रेस क्या कर पाएगी वो कांग्रेस से गठबंधन करने को मरे जा रहे हैं. कुमार विश्वास भी केजरीवाल पर हमला बोल चुके हैं.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आप ने हमें दिन-रात गालियां दीं. शीला दीक्षित के चार्ज लेने के बाद केजरीवाल ने कहा, 'बुढ़ी कांग्रेस क्या लड़ेगी ?' अब गठबंधन के लिए मरे जा रहे हैं? दरअसल, अब उन्हें पता चल गया है कि वो सभी सातों सीटों पर चुनाव हारने जा रहे हैं. और वो अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए गठबंधन करना चाहते हैं.'
आपको बता दें, हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो कांग्रेस को गठबंधन के लिए मना-मना कर थक गए. शीला दीक्षित ने केजरीवाल ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था, 'सीधे आकर बात करें, पीछे से बातें क्यों बना रहे हैं केजरीवाल.'