दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देशभर में शारदीय नवरात्र की हुई शुरूआत, मां दुर्गा के नौ रूपों की होगी पूजा - etv bharat

देशभर में शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्र में दुर्गा मां के नौ रूपों की पूजा होती है.

नवरात्र की हुई शुरूआत etv bharat

By

Published : Sep 29, 2019, 4:49 PM IST

नई दिल्ली: रविवार से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा बड़ी धूम-धाम से की जाती है. इस बार नवरात्र का एक भी दिन कम नहीं हुआ है, जिससे इस बार पूरे 9 दिन नवरात्र मनाए जाएंगे.

नवरात्र की हुई शुरूआत

इस बार पूरे 9 नवरात्र तिथि के अनुसार होने हैं. 8 अक्टूबर को मूर्ती विसर्जन किया जाएगा.

मां के नौ रुपों की होती है पूजा
साउथ दिल्ली के कालकाजी मंदिर के महंत श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत जी ने बताया कि नौ दिनो तक मां के नौ रुपों की पूजा होगी. पहले दिन कलश स्थापना के साथ शैलपुत्री माता की पूजा होती है जिसके बाद ब्रम्हचारिणी, चंद्रघंटा,कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

सुबह जल्दी उठकर करें पूरा अर्चना
कालकाजी मंदिर के महंत ने बताया कि 9 दिनों तक पूरी विधि विधान और शुद्ध मन के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के साथ-साथ साफ कपड़े पहन कर मां की पूजा करें और फिर उपवास रखें.

9 दिन तक खाएं शुद्ध खाना
इसके अलावा उन्होंने बताया कि यदि कोई उपवास नहीं रख सकता तो 9 दिनों में शुद्ध खाना खाएं और अच्छे विचार मन में रखें. किसी के लिए गलत विचार यदि इस मन में ना रखें और अगर सच्चे मन से 9 दिनों तक मां के नौ रुपों की पूजा अर्चना की जाए तो मां दुर्गा हर किसी की मनोकामना पूरी करते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details