नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. यहां गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के पास बने चौराहे पर कई महीनों से मुख्य सड़क की हालत जर्जर स्तिथि में होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही ये सड़क आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इस सड़क को अब ठीक कर दिया गया है.
वसंतकुंज में जर्जर सड़क को किया गया ठीक लोगों ने ली राहत की सांस
इस सड़क की जर्जर स्थिति होने से लोग काफी परेशान थे, लेकिन अब सड़क के ठीक होनें के बाद अब लोगों ने राहत की सांस ली है. लोगों का कहना है कि इस सड़क के ठीक होने से उन्हें काफी खुशी मिली है. अब यहां कोई दुर्घटना होने का खतरा नहीं है और अब ठीक तरीके से वाहन भी आवाजाही कर पा रहे हैं.
बता दें इस सड़क के ठीक होनें से वसंतकुंज से महिपालपुर, वसंत विहार और एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क को जोड़ती है. यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों से लोग आवाजाही करतें हैं अब सड़क ठीक होनें से लोग आराम से अपना सफर तय कर रहे हैं.