दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुनिरका: खुले में बह रहा है सीवर का गंदा बदबूदार पानी, प्रशासन नदारद - Munirka village bus stand

साउथ दिल्ली मुनिरका गांव के बस स्टैंड के पास खुले में सीवर का गंदा पानी बह रहा है. जहां से लोग पैदल ही गुजरते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते करीब 6 महीनों से खुले में ऐसे ही सीवर का पानी बह रहा है.

sewer water flowing on road
खुले में बह रहा है सीवर का गंदा बदबूदार पानी

By

Published : Jun 7, 2020, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मुनिरका गांव के बस स्टैंड के पास खुले में सीवर बह रहा है. लेकिन किसी की भी नजर नहीं पड़ रही है. इसमें लापरवाही पीडब्ल्यूडी की है और स्थानीय जनप्रतिनिधि की है. सड़क पर सीवर का पानी बहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सीवर के पानी से इलाके में बदबू और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.

खुले में बह रहा है गंदा पानी
सड़क पर सीवर का पानी

मुनिरका गांव के बस स्टैंड के पास खुले में सीवर का गंदा पानी बह रहा है. जहां से लोग पैदल ही गुजरते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते करीब 6 महीनों से खुले में ऐसे ही सीवर का पानी बह रहा है. लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है. ना तो स्थानीय विधायक ध्यान दे रहे हैं ना ही निगम पार्षद और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी. सभी यहां से नदारद हैं.

गंदा बदबूदार पानी बहने से लोग परेशान

बस स्टैंड के पास सीवर का पानी बहने से यहां यात्रियों को खड़े रहने में भी परेशानी होती है. वहीं यहां ऑटो चलाने वाले एक चालक का कहना है कि यहां इतना गंदा और बदबूदार पानी बहने की वजह से यहां से सवारियां भी नहीं बैठती. ऑटो चालक का कहना है कि हम लोगों को रोजी-रोटी का संकट पहले लॉकडाउन से मंडरा रहा था और अब इस गंदे पानी की वजह से सवारियां मिलने में परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details