नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मुनिरका गांव के बस स्टैंड के पास खुले में सीवर बह रहा है. लेकिन किसी की भी नजर नहीं पड़ रही है. इसमें लापरवाही पीडब्ल्यूडी की है और स्थानीय जनप्रतिनिधि की है. सड़क पर सीवर का पानी बहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सीवर के पानी से इलाके में बदबू और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.
मुनिरका गांव के बस स्टैंड के पास खुले में सीवर का गंदा पानी बह रहा है. जहां से लोग पैदल ही गुजरते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते करीब 6 महीनों से खुले में ऐसे ही सीवर का पानी बह रहा है. लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है. ना तो स्थानीय विधायक ध्यान दे रहे हैं ना ही निगम पार्षद और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी. सभी यहां से नदारद हैं.