नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के राजू पार्क कॉलोनी में सीवर का पानी लीक होने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर सड़क तो पहले से ही काफी खराब है लेकिन अब सीवर का पाइप लीक होने के कारण सड़क पर पानी बह रहा है. सीवर लीक होने की वजह से इलाके में काफी पानी भर गया है जिससे बुजुर्ग और बच्चों को रोड पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बीते 10 दिनों से लीक हो रहा सीवर का पानी
बताया जा रहा है कि सीवर को लीक हुए 10 दिन हो चुके है, लेकिन ना तो जल बोर्ड को इसकी फिक्र है और ना ही प्रशासन को है. जहां एक तरफ सरकार बड़े-बड़े वादे करती है तो वहीं इस सीवर को ठीक कराने के लिए अभी तक सरकार जागी नहीं है. वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि सीवर लीक होने के कारण रोड पर काफी पानी जमा हो गया है और इस पानी में से अब बदबू भी आने लगी है. पानी सड़ने लगा है इसके कारण घरों में आने वाले पानी में बदबू आने लगी है लेकिन हमने कई बार इसकी शिकायत की है अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है.