नई दिल्ली: लॉकडाउन से लेकर अभी तक दिहाड़ी मजदूरों का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय का है, जहां सीवर की गंदगी साफ करने वाले लेबर को पीडब्ल्यूडी की तरफ से पूरी दिहाड़ी नहीं दी जा रही. जिसको लेकर मजदूर काफी दुखी हैं.
571 की बजाय 300 रुपये दिहाड़ी मिलने पर छलका मजदूरों का दर्द - allegation on PWD
मजदूरों ने पीडब्ल्यूडी पर आरोप लगाया है कि उन्हें 571 रुपये दिहाड़ी की बजाय 300 रुपये ही दिए जा रहे हैं. साथ ही एक्स्ट्रा काम करने का भी दबाव डाला जाता है.
![571 की बजाय 300 रुपये दिहाड़ी मिलने पर छलका मजदूरों का दर्द workers accuse pwd to giving less wages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8050399-thumbnail-3x2-am.jpg)
पीडब्ल्यूडी मजदूर
मजदूरों ने पीडब्ल्यूडी पर लगाए दिहाड़ी कम देने का आरोप
'571 की बजाय 300 रुपये ही मिलती है'
मजदूरों ने पीडब्ल्यूडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी प्रतिदिन दिहाड़ी 571 रुपये है. लेकिन उन्हें सिर्फ 300 रुपये ही दिए जा रहे हैं. साथ ही एक्स्ट्रा काम करने का दबाव भी डाला जाता है. लेवर का कहना है कि कई बार ठेकेदार से गुहार लगाने के बावजूद, उनकी दिहाड़ी में कटौती की जा रही है.