नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में सीवर का कचरा मुख्य सड़क पर सड़ रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा.
छतरपुर गांव में कई दिनों से पड़ा है सीवर का कचरा, लोगों के लिए बना मुसीबत - sanitization in chhatarpur
छतरपुर में लॉकडाउन से पहले सीवर का कचरा सड़कों पर पड़ा है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन जारी है और गंदी बदबू के करण घर पर रहना भी दूभर हो रहा है. अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. आखिर शिकायत के लिए जनता जाए तो कहां जाए ?
![छतरपुर गांव में कई दिनों से पड़ा है सीवर का कचरा, लोगों के लिए बना मुसीबत Sewage construction waste Chhatarpur during lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6925184-666-6925184-1587730350988.jpg)
सीवर का कचरा
कचरा लोगों के लिए बना मुसीबत
गंदगी से लोग परेशान
छतरपुर में घरों के सामने लगे इस कूड़े के अंबार से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन का पालन कर हम अपने घरों में ही रह रहे हैं. लेकिन कूड़े के लगे ढेर के कारण गंदी बदबू से उनका जीना दूभर हो रहा है. इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद से कई बार की गई है, लेकिन उन्होंने इस समस्या की ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया.