दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में होगा सातवें अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर का आयोजन, 41 टीमों के 1500 खिलाड़ी होंगे शामिल - delhi ncr news

दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सातवां अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर आयोजित होगा. प्रतियोगिता की मेजबानी का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) को मिला. केंद्रीय पुलिस बलों और राज्य पुलिस बलों की 41 टीमों के 1500 खिलाड़ी स्पर्धा में भाग लेंगे.

अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर का आयोजन
अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर का आयोजन

By

Published : Sep 17, 2022, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: सातवां अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर-2022 का आयोजन दिल्ली में होने जा रहा है. 19 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस छह दिवसीय क्लस्टर की सभी स्पर्धाएं नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किये जाएंगे. इस वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) को मिला है. इसकी जानकारी शुक्रवार को आयोजित एक सम्मान समारोह में सीआईएसएफ के आईजी (मुख्यालय) उदयन बनर्जी ने दी. इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक लाकर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सीआईएसएफ की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी डॉ. अनिल पांडेय ने की.

इस क्लस्टर में सात खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जूडो, वुशु, ताइक्वांडो, पेनचाक सिलाट, कराटे, जिम्नास्टिक और फेंसिंग शामिल है. पेनकाक सिलाट, फेंसिंग और वुशु को पहली बार इस क्लस्टर में शामिल किया गया है. इस क्लस्टर में केंद्रीय पुलिस बलों और राज्य पुलिस बलों की 41 टीमों के 1500 खिलाड़ी इन स्पर्धाओं में भाग लेंगे. इसमें सीआईएसएफ के 168 खिलाड़ी, जिसमें 97 पुरुष और 71 महिलाएं हैं. इस क्लस्टर का उद्घाटन समारोह 19 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उपस्थित होंगे. वहीं समापन समारोह 24 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य लोकपाल अर्चना रामासुंदरम उपस्थित होंगी.

अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर का आयोजन

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध वुशु की खिलाड़ी व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित व चार बार विश्व चैंपियन रही पूजा कादियान, राष्ट्रमंडल खेल-2022 में जूडो में रजत पदक विजेता तूलिका मान और कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में जूडो में कांस्य पदक विजेता विजय कुमार यादव को आईजी एनसीआर(IG-NCR) एन.जी.गुप्ता, आईजी एपीएस-1 विजय प्रकाश और आईजी भर्ती व प्रशिक्षण शिखा गुप्ता ने शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details