नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते सरकार ने लॉकडाउन को लेकर पांचवे चरण की घोषणा कर दी है. इसी बीच अगर सबसे ज्यादा कोई चर्चा में रहा तो वो है प्रवासी मजदूर. ये मजदूर कामकाज ठप होने के कारण परेशान होकर पैदल ही अपने गांव निकल पड़े थे.
लॉकडाउन: प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आई सेवा भारती संस्था - सेवा भारती संस्था
छतरपुर में सेवा भारती संस्था प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेज रही है. साथ ही मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने संस्था के कार्यकर्ताओं से बात की.
सेवा भारती संस्था
लेकिन अब सरकार के साथ-साथ तमाम सामाजिक संस्थाएं भी इन प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आई है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में सेवा भारती संस्था मजदूरों को उनके घर भेजने में मदद कर रही है.
संस्था के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रवासी मजदूरों घर भेजने के लिए बास और अन्य साधनों का इंतजाम किया जा रहा है. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने पहुंचकर मजदूरों से बात की, जहां उनपर अपने घर जाने की खुशी साफ तौर पर देखने को मिली.