नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्तिथ हनुमान सेवा केंद्र में सेवा भारती संस्था ने अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें करीब 5 जोड़ों ने पूरे विधि-विधान से नए विवाह जीवन की शुरुआत की.
महरौली: सेवा भारती संस्था ने कराया अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं का विवाह - सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन महरौली
दक्षिणी दिल्ली के महरौली में सेवा भारती संस्था ने नर सेवा नारायण सेवा के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें 5 अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं की शादी कराई गई
कन्याओं का विवाह
इस आयोजन में सेवा भारती के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए और नए दंपतियों को आशीर्वाद दिया. जिला मंत्री ललन प्रसाद ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा के तहत सेवा भारती संस्था समय-समय पर समाज के गरीब असहाय , जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अपनी सेवाएं देती आ रहा है. उसी कड़ी में यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 5 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया इस मौके पर उनके परिवार व रिस्तेदार भी मौजूद रहे.