दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर में सेवा भारती संस्था जरूरतमंदों को प्रतिदिन खिला रही है खाना

कोरोना की महामारी के चलते कोई भूखा ना रहे इसके लिए सेवा भारती संस्था छतरपुर में प्रतिदिन हजारों गरीब लोगों के खाना खिलाने का काम कर रही है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से संचालित सेवा भारती संस्था लोगों की इस मुश्किल समय में सहायता कर रही है.

food to needy people
सेवा भारती संस्था खिला रही है खाना

By

Published : May 17, 2020, 7:13 PM IST

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण गरीब लोग भूखे ना रहें इसके लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है. लेकिन अब सरकार के अलावा कई सामाजिक संस्थाएं भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से संचालित सेवा भारती के जरिए छतरपुर में स्वयंसेवक हर गरीब को दो वक्त का खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.

सेवा भारती संस्था खिला रही है खाना

कोई भी व्यक्ति ना रहे भूखा

आरएसएस के स्वयंसेवक अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पूरा देश मुश्किल घड़ी का सामना कर रहा है. ऐसे में कई ऐसे गरीब लोग हैं. जिनको अपने लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो रहा हैं. ऐसे में स्वयंसेवक हर दिन गरीब लोगों को 2 वक्त का खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details