नई दिल्ली: पूरा देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से संघर्ष कर रहा है. हालात ना बिगड़े ऐसे में लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उसका आनुषंगिक संगठन सेवा भारती (Seva Bharti organization) भी जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है. जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर राशन तक हर मुमकिन मदद की जा रही है.
सेवा भारती संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही क्या हैं व्यवस्था
ईटीवी भारत की टीम महरौली (Mehrauli) में बने अंधेरिया मोड़ कार्यालय पहुंची तो देखा कि यहां जरूरतमंद लोगों के लिए राशन, काढ़ा, मास्क, फलों के साथ पक्के हुए भोजन की व्यवस्थाएं की गई है.
क्या है योजना
सेवा भारती संस्था (Seva Bharti organization) के सदस्य आशीष कुमार ने बताया कि संघ की दृष्टि से महरौली जिले (Mehrauli district) में कुल 7 नगर आते हैं. प्रत्येक नगर में कार्यकर्ता घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करते हैं. उसके बाद सीधे उन्हें घर पर ही मदद पहुंचाई जाती है.
ये भी पढ़ें-मेरे अपने फाउंडेशन की पहल, कृष्णा नगर में जरूरतमंदों में बांटा राशन
ऑनलाइन भी कर सकते हैं संपर्क
आशीष कुमार ने बताया कि वैसे तो पूरे क्षेत्र में कार्यकर्ता रात-दिन कार्य कर लोगों के बीच मे सेवा दे रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति किसी कारण से छूट भी जाता है तो वह उत्कर्ष भारत एप के माध्यम से अपनी जरूरत के हिसाब से रिक्वेस्ट डालते हैं फिर कार्यकर्ता जाकर उन्हें मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-द्वारका: बीजेपी की पूर्व पार्षद ने गरीबों को बांटा सूखा राशन
क्या है उद्देश्य
संस्था के सदस्य ने बताया कि सेवा भारती संस्था हर विपरीत परिस्थिति में जमीनी पर काम करती है, जिससे हलात न बिगड़े. ठीक ऐसे ही इस कोरोना काल में संकट की घड़ी में किसी भी जरूरतमंद परिवार को कोई परेशानी न हो. आखिरी पंक्ति के व्यक्ति को भी मदद पहुंचाना उनका मकसद है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने पुजारियों को बांटे राशन किट तो वहीं पार्षद ने मोची को बांटे किट