नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर संत नगर से निगम पार्षद कल्पना झा ने एमसीडी स्कूल में बच्चों के साथ सेवा सप्ताह मनाया और उन्होंने पूरे स्कूल में प्रथम आए बच्चों को पेन और रजिस्टर देकर उनका मनोबल बढ़ाया.
निगम पार्षद ने बच्चों के साथ मनाया सेवा सप्ताह, बांटे रजिस्टर और पेन - निगम पार्षद कल्पना झा
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर देश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह मनाया. इस मौके पर बच्चों को रजिस्टर और पेन वितरित किए गए.
उनका कहना है कि हर बच्चा मेहनत करके देश का नाम रोशन कर सकता है. साथ ही उन्होंने अन्य बच्चों को भी यह संदेश दिया कि यदि वह भी अपने भविष्य को संवारने के लिए मेहनत करेंगे तो उनको भी इस तरीके से पुरस्कार दिया जाएगा.
छोटे बच्चों को पढ़ाई की चीजें बांटने का सीधा उद्देश्य है कि उनके मनोबल को बढ़ाया जाए. जब बच्चों को पढ़ने लिखने से संबंधित चीजें मिलती है तो उन लोगों का पढ़ाई के प्रति मन और भी ज्यादा लगने लगता है.इसलिए बच्चों को प्रेरणा देने के लिए ये कार्यक्रम रखा गया.