दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महरौली के पर्यावरण कॉम्पलेक्स में नवजात का शव मिलने से सनसनी

दक्षिणी दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के पर्यावरण कॉम्पलेक्स के गटर में एक बच्चे का शव बरामद हुआ. वहीं अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में भी नवजात का शव मिला था. नवजात का शव मिलने से इलाकों में सन्नाटा छाया हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

17581102
17581102

By

Published : Jan 25, 2023, 8:55 PM IST

महरौली के गटर में मिला नवजात का शव

नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली जिले में पिछले दो दिनों से लगातार नवजात के भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है. दरअसल, मंगलवार को अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र इलाके में एक नवजात का भ्रूण मिला था. वहीं बुधवार को महरौली थाना क्षेत्र इलाके के पर्यावरण कॉम्पलेक्स में गटर की सफाई के दौरान एक बच्चे के भ्रूण मिलने से इलाके में लोग हैरान और सन्न हैं. तकरीबन सुबह 10 बजे के करीब सफाई के दौरान सफाई कर्मी को बच्चे का शव दिखाई दिया. उसने लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को कॉल कर इस बात की जानकारी दी गई.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि महरौली थाने में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि जब हमने शिविर का ढक्कन खोला तो उसमें 5 से 6 महीने के बच्चे की डेड बॉडी मिली. सूचना मिलने पर ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पर्यावरण कॉम्पलेक्स इग्नू रोड पर क्राइम टीम को बुलाया गया. उसने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बच्चे के शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस की तरफ से आगे की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, अभी तक पता नहीं चल पाया कि आखिर उस बच्चे को किसने फेंका था.

ये भी पढ़ेंः ISRO Rocket : ब्रिटेन से 36 सैटेलाइट की दूसरी खेप भारत के लिए रवाना, यहां होगा प्रक्षेपण

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी अच्छी कॉलोनी में इस तरह की घटना से लोग आश्चर्य में हैं. लोगों ने दिल्ली सरकार से इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है. अन्य लोगों का कहना है कि आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि किसी ने बच्चे को फेंकते देखा हो. फिलहाल पुलिस भी मामले में लगातार जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः BBC Documentary Controversy: हंगामे के बाद जामिया में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग टली, 4 स्टूडेंट्स हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details