नई दिल्ली:AIIMS अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर पर सहकर्मी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि बीते 10 अक्टूबर को सीनियर डॉक्टर ने अपने घर पार्टी रखी थी, वहीं वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में अभी तक डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह मामला दक्षिणी दिल्ली के हौज खास थाना इलाके का है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी डॉक्टर परिवार के साथ हौज खास इलाके में रहता है और AIIMS की लैब मेडिसन विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत है. पीड़िता भी इसी विभाग में कार्यरत है. पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी ने 10 अक्तूबर की रात को अपने घर में अस्पताल के बाकी सहयोगियों के लिए एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था.
ये भी पढ़ें-रेप के मामले में फंसाने को लेकर डॉक्टर से मांगी जा रही थी फिरौती, महिला पुलिसकर्मी के भी शामिल होने का आरोप