दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्रिसमस के मौके पर जरूरतमंदों को गिफ्ट्स देगा साकेत का सेलेक्ट सिटी मॉल - साकेत मॉल में क्रिसमस की तैयारियां

सेलेक्ट सिटी मॉल साकेत के सीईओ ने बताया कि हम इस बार क्रिसमस के मौके पर जरूरतमंदों को गिफ्ट्स दे रहे हैं. त्योहार वाले दिन कोरोना की गाइडलाइन्स का भी खास ध्यान रखा जाएगा.

Select city mall Saket
साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल

By

Published : Dec 17, 2020, 4:21 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना महामारी के दौरान इस बार क्रिसमस की तैयारियां पहले की अपेक्षा कम हैं. जिस तरीके से पिछले साल दिल्ली के मॉल में क्रिसमस से पहले चमक बिखेरी जाती थी, वो रौनक इस बार देखने को नहीं मिल रही है. हालांकि साकेत का सेलेक्ट सिटी मॉल इस बार कुछ अलग करने जा रहा है.

साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल

दिल्ली के साकेत मॉल के सीईओ योगश्वर ने बताया-

इस बार क्रिसमस-डे पर जरूरतमंदों को गिफ्ट्स दिए जाएंगे. हालांकि कोरोना महामारी के मद्देनजर क्रिसमस पर साकेत में इस बार कोई खास प्रोग्राम नहीं हो रहा है. इस बार सेल भी काफी कम है. खाने की अगर बात करें, तो फूड स्टॉल्स पर काम अच्छा है.

साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल के सीईओ ने कहा है कि हम इस बार अपने मॉल को पूरे तरीके से सजाने वाले हैं. कोरोना की गाइडलाइन्स का भी खास ध्यान रखा जाएगा. मॉल में होने वाले प्रोग्राम्स के छोटे-छोटे वीडियोज बनाकर मॉल की साइट पर डाले जाएंगे. साथ ही गरीब लोगों के लिए गिफ्ट्स दिए जाएंगे, ताकि हर वर्ग अच्छी तरह अपना त्योहार मना सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details