नई दिल्ली :दिल्ली नगर निगम (MCD) की 250 सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभी तक आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. प्रत्याशी टिकट पाने की जुगाड़ में लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. वहीं दिल्ली के साकेत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस में नामांकन के दिन सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया.
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट साकेत कार्यालय के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी लगातार चेकिंग कर रही है. कार्यालय के बाहर किसी भी वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जा रहा. पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगा दी हैं. ताकि किसी प्रत्याशी को अपना नामांकन करने के दौरान उसे कोई परेशानी ना हो. कोई भी प्रत्याशी अपने समर्थकों का हुजूम लेकर नहीं जा सकते हैं, उसको लेकर साकेत कार्यालय के चारों तरफ पुलिस की तरफ से सख्त इंतजाम किए गए हैं.
यह तस्वीर साकेत स्थित डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय की है. जहां पर दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर, अंबेडकरनगर, देवली विधानसभा क्षेत्र के वार्डों से अपने उम्मीदवार यहां पर नामांकन कर सकते हैं. आज नमाकन के पहले दिन प्रत्याशी नदारद दिखे, सिर्फ इक्का-दुक्का प्रत्याशी यहां पर अपना नामांकन करने पहुंचे थे.