नई दिल्ली:इजराइल दूतावास के बाहर 29 जनवरी 2021 को हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर आ गई है जिसके मद्देनजर दिल्ली की मार्केट में अब सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, बात करें लाजपत नगर सैंडल मार्केट की तो वहां पर सुरक्षा चाक-चौबंद हो गई है, वहां का मार्केट एसोसिएशन अब और सुरक्षा बढ़ाने लगा है और अपने वालंटियर को भी कड़े निर्देश दिए हैं कि वह लगातार आते जाते लोगों को जांच ते रहे. सुरक्षा इंतजाम में किसी भी तरह की चूक ना करें, क्योंकि अगर जरा सी भी चूक होती है तो इधर कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट के बाद लाजपत मार्केट में बढ़ी सुरक्षा - लाजपत नगर मार्केट सुरक्षा
इजरायली दूतावास के बाहर हुए ब्लास्ट के बाद लाजपत नगर मार्केट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोई भी गाड़ी बिना जांच के अंदर नहीं जा रही है.
![इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट के बाद लाजपत मार्केट में बढ़ी सुरक्षा security increased in lajpat nagar market after near israeli embassy blast](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10439573-thumbnail-3x2-laj.jpg)
दिल्ली लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में अब सुरक्षा इंतजाम आप और भी कड़े कर दिए गए हैं पुलिस और मार्केट एसोसिएशन मिलकर आपस में सहयोग करके सिक्योरिटी पर ध्यान दे रहा है और पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं कि कोई बिना जांच के अंदर ना आए और जो गाड़ियां भी आ रही हैं उनको भी अच्छी तरह से जांच करके पार्किंग में खड़ा किया जा रहा है, क्योंकि इजरायली दूतावास के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद अब पूरी दिल्ली अलर्ट पर है और यहां का मार्केट एसोसिएशन भी पूरा सहयोग दिल्ली पुलिस का सिक्योरिटी में निभा रहा है.
उनकी तरफ से वालंटियर लगाए गए हैं जो पूरी तरह से आसपास निगरानी रखे हुए हैं. पूरी मार्केट में जगह-जगह बोर्ड भी लगाए हुए हैं पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अगर उन्हें कोई भी संदीप सामान्य व्यक्ति मिलता है तो तुरंत जाकर पुलिस को सूचना दें और मार्केट एसोसिएशन मैं वॉलंटरी उसको भी यही निर्देश दिए हैं कि कोई भी और उन्हें संदीप सामान्य व्यक्ति दिखाई देता है. तुरंत पुलिस को जानकारी दें और सुरक्षा इंतजाम में सहयोग कर रही है
जैसा कि मार्केट एसोसिएशन की तरफ से भी बताया गया कि वह भी पूरी तरह से सुरक्षा में पुलिस के साथ हैं और मार्केट एसोसिएशन पूरी तरह से पुलिस को हर तरह से सहयोग भी करेगा और एसोसिएशन का हर एक आदमी पूरी तरह से सुरक्षा में अपना हाथ बता रहा है जैसा की मार्केट एसोसिएशन की तरफ से कहा गया कि वह भी पूरी तरह से ध्यान दें कि अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु संदिग्ध व्यक्तियों ने नजर आता है तो वह पुलिस को सूचना देंगे और साथ ही जो मार्केट में कैमरे जगह-जगह पर सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं उनकी भी मॉनिटरिंग पुलिस और मार्केट एसोसिएशन मिलकर कर रही है दोनों का सहयोग मार्केट को सुरक्षित करने में लगा हुआ है अगर थोड़ी सी भी चूक होती है और यहां कुछ अप्रिय घटना घट जाती है तो मार्केट में आए हजारों लोगों की जान पर बात आ जाएगी पूरी मार्केट की जिम्मेदारी एसोसिएशन की है और कोई सुरक्षा के इंतजाम भी एसोसिएशन कर रहा है और साथ में पुलिस भी उनका पूरा सहयोग कर रही है.