नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म पठान के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिससे फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. बुधवार को फिल्म देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ जुट गई. वहीं इस फिल्म को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं.
दिल्ली के साकेत में स्थित पीवीआर अनुपम सिनेमा में सुबह से ही फैंस की भीड़ नजर आई. इससे पहले देश में कई जगहों पर फिल्म के पोस्टर फाड़े जाने से कई जगह शो कैंसिल कर दिए गए थे, लेकिन दिल्ली में ऐसा देखने नहीं मिला है. फिर भी फिल्म को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से सिनेमाघरों के बाहर इंतजाम किए गए हैं, जिससे कि माहौल बिगड़ने न पाए. हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर सिनेमाघरों में सुरक्षा कड़ी की गई है. गौरतलब है कि पठान फिल्म की रिलीज के पहले से ही देशभर में जगह-जगह फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है.