नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन का रिजल्ट अनाउंस हो गया है. इसमें इलाहाबाद के युगांतर त्रिपाठी दूसरे रैंक पर आए हैं. रिजल्ट आने के बाद युगांतर त्रिपाठी और उनके दोस्तों की खुशी का ठिकाना न रहा.
युगांतर त्रिपाठी बने सेकेंड टॉपर लाइब्रेरी में करते थे पढ़ाई
युगांतर पिछले कई सालों से दिल्ली के जिया सराय में एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. वह अपने कामयाबी के पीछे लाइब्रेरी की पढ़ाई को अहम मानते हैं. लाइब्रेरी में युगांतर कई घंटे तक बैठकर पढ़ाई करते थे. लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए बेहद सकारात्मक माहौल के कारण ही युगांतर को तैयारी करने में काफी मदद मिली. रिजल्ट को देखते हुए उन्हें इतना तो यकीन था कि वह इस बार पास हो जाएंगे.
समाज में कुरीतियां खत्म करने का उद्देश्य
रिजल्ट आने के बाद युगांतर का कहना है कि वह अपने कार्य के दौरान उत्तर प्रदेश की कई ऐसे योजनाएं हैं, जो जमीनी स्तर पर सफल नहीं हो पाती हैं. वह उसके लिए कार्य करेंगे. साथ ही समाज में कई ऐसी कुरीतियां हैं, जिनको सुधारने की अत्यंत जरूरत है.
ये भी पढ़ें:-LNJP: रोजाना 600 से ज्यादा इलाज के लिए आ रहे नॉन कोविड मरीज
छात्रों को दिया ये संदेश
युगांतर का कहना है कि वह 24 घंटे में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे. वे जब दोस्तों के साथ हों या कहीं घूमने गए हों तब भी पढ़ाई के लिए कंसंट्रेट रहते हैं. जो लोग इस एग्जाम की तैयारी करते हैं, उनके लिए युगांतर ने यही मैसेज दिया कि इस परीक्षा की तैयारी करने में धैर्य रखें और अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें, कामयाबी जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें:-केजरीवाल सरकार का दावा: 10 फ्लाईओवर के निर्माण में बचाए 508 करोड़, जारी की सूची
सुख-दुख में साथ देता है परिवार
युगांतर तो पिछले कई सालों से जिया सराय में रहकर इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. जब उनका रिजल्ट आया और वह भी रैंक में दूसरा स्थान एक बार तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन जब कन्फर्म हुआ तो उनके साथ-साथ उनके दोस्त सभी खुशी से झूम उठे. वे अपने परिवार से दूर अपने दोस्तों के साथ रहकर तैयारी कर रहे थे. उनका कहना है कि उनका यही परिवार है, जो सुख-दुख में साथ देता है.