बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय नई दिल्ली: सावन के दूसरे सोमवार को सुबह से मंदिर और शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. मंदिरों में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं. धतूरा, बेल-पत्र फूल-माला लेकर श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर पर पहुंच रहे हैं. तस्वीरें राजधानी दिल्ली के महिपालपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर की हैं. सुबह से ही भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ के लिए खास माना जाता है.
आज सावन माह का दूसरा सोमवार है. इस दिन व्रत रखने से भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है. वैसे तो सावन के सभी सोमवार अहम होते हैं, लेकिन इस बार सावन का दूसरा सोमवार बहुत खास माना जा रहा है. सावन के दूसरे सोमवार को हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या का खास संयोग बन रहा है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023 Special : अजमेर के इस शिवालय में भगवान शिव को सुनाई जाती है श्रद्धालुओं की अर्जी, जाने क्यों
वहीं मंदिर में दर्शन करने पहुंची निधि भाटी ने बताया कि आज का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए खास दिन होता है. इस दिन भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इसलिए हम लोग यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए आए हैं. भगवान को प्रसन्न करने के लिए हम बेलपत्र, धतूरा, फूल, दूध और दही से उनका जलाभिषेक करेंगे. भगवान हमारी मनोकामनाएं पूरीं करेंगे. भगवान भोलेनाथ की कृपा हम पर और पूरे संसार पर बनी रहे. इसी उम्मीद के साथ हम लोग भगवान भोलेनाथ के दरबार में आए हैं. यहां आकर एक अलग ही आनंद मिलता है. मन को प्रसन्नता मिलती है.
ये भी पढ़ें: सावन के मौके पर इन मंत्रों और पूजन विधि से मिलेगी भोलेनाथ की कृपा, जानिए अभिषेक के सही तरीके