नई दिल्ली:कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कल आईजीआई एयरपोर्ट पर पुणे से पहुंची थी. आज की खेप हरियाणा के करनाल स्थित स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सरकारी चिकित्सा भंडार में पहुंच गई है, जहां इसे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है.
10 हजार इंजेक्शन की खेप दिल्ली से करनाल भेजी - दिल्ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंच गई. एयरपोर्ट पर आज सुबह 9 बजे इंजेक्शन की 10 हजार शीशी पहुंच गई है, जिसे दिल्ली से करनाल के लिए डिस्पैच किया जा चुका है.
कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंची
ये भी पढ़ें:-LIVE : देशभर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई जारी, 16 जनवरी से टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज सरकारी चिकित्सा सामग्री भंडार से अलग-अलग राज्यों और प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई होगी.