नई दिल्ली:दिल्ली के सैनिक फार्म में तेंदुआ देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था. लेकिन अब जाकर इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली है. दरअसल मंगलवार को चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद वन विभाग अधिकारी ने यह सुनिश्चित किया कि अब तेंदुआ असोला वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी जा चुका है, जहां से वह आया था. मंगलवार को जेसीबी मशीन से पांच लोगों द्वारा तेंदुए की खोजबीन की गई. इसमें रेंजर, दो डॉक्टर और दो शूटर मौजूद थे.
दरअसल इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग की टीमों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. यहां के रिहायशी इलाके की ओर तीन रास्तों को जाल से कवर कर दिया गया था, जबकि एक रास्ता जो वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी की ओर जाता है, उसे खुला छोड़ा गया था. विभाग की कोशिश की थी की तेंदुआ वापस असोला वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी चला जाए.