नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी बीच हलात बिड़गने के कारण लॉकडाउन लगाया गया है. मामलों की रफ्तार देख प्रशासन पूरा मुस्तेदी से काम करता नजर आ रहा है. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के महरौली वार्ड से पार्षद आरती यादव अपने इलाके में घर-घर में सेनेटाइजेशन करा रही है.
महरौली में SDMC कर्मी घर-घर जाकर कर रहे सेनेटाइजेशन - SDMC महरौली में सेनेटाइजेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्ती से काम कर रहा है इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के महरौली वार्ड से पार्षद आरती यादव अपने इलाके में घर-घर मे सेनेटाइजेशन करा रही है.
महरौली में SDMC कर्मी घर-घर जाकर कर रहे सेनेटाइजेशन
लोगों को किया जा रहा जागरूक
मामले काफी रफ्तार से बढ़ते देख BJP पार्षद ने खुद जमीन पर उतरकर मोर्चा संभाला है. अपने इलाके के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए वह SDMC कर्मचारियों द्वारा अपने इलाके के अलग-अलग जगहों पर घर-घर जाकर सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है और साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.