नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली नगर निगम(SDMC) की तरफ से ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित सी ब्लॉक पार्क में 'निगम सरकार आपके द्वार' के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में निगम के 13 हजार करोड़ रुपये बकाया को लेकर और स्वच्छता को लेकर कई जरूरी बातें बतातें हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं. इस कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में ईस्ट ऑफ कैलाश के आरडब्ल्यूए और स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे.
स्वच्छता को लेकर किया गया कार्यक्रम
मुख्य रूप से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता को लेकर किया गया था और इसमें यहां के निगम पार्षद ने स्थानीय लोगों की बिजली पानी रोड जैसी तमाम समस्याएं सुनी. उन्होंने उनसे कहा कि अगर आपको कोई भी समस्या है, तो आप मेरे पास निसंकोच होकर आएं.
'AAP कर रही भेदभाव'
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में लोगों को 13 हजार करोड़ रुपये बकाया को लेकर बीजेपी की तरफ से पंपलेट भी बांटे गए. जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी निगम के साथ भेदभाव कर रही है और उसने 13 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है. इस पंपलेट में लिखा है कि क्या आप जानते हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने तीनों नगर निगमों की दिल्ली की जनता के हक के 13हजार करोड़ रूपए रुके हुए हैं.