दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सफाई करने के लिए हमें 1400 करोड़ चाहिए, केजरीवाल सरकार ने 300 करोड़ दिए' - bandh road

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर ने कूड़े को लेकर अपने इलाके के बांध रोड का दौरा किया. मेयर ने आश्वासन दिया कि अगले 6 महीने में इस कूड़े को कही और शिफ्ट किया जाएगा.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा ने बांध रोड का किया दौरा

By

Published : Aug 2, 2019, 10:48 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 3:25 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर ने बांध रोड का दौरा किया. यहां के स्थानीय लोग लगातार यहां डाले जा रहे कूड़े से काफी परेशान हैं. लोगों के मुताबिक यहां पर 2 से 3 विधानसभाओं का कूड़ा डाला जा रहा है.

इस मामले को लेकर गुरुवार को मेयर ने इलाके का दौरा किया. इस दौरान मेयर से इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गई. मेयर ने कहा कि अगले 6 महीने में इस कूड़े को कही और शिफ्ट किया जाएगा.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा ने बांध रोड का किया दौरा

'लगातार कूड़ा हटाने की कोशिश जारी'
स्थानीय निगम पार्षद का कहना है कि हम लगातार इस कूड़ा को हटाने की कोशिश करते रहते हैं लेकिन यहां पर तीन विधानसभाओं का कूड़ा डाला जाता है. जिसमें संगम विहार, देवली और अंबेडकर नगर शामिल हैं.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुनीता कांगड़ा ने बांध रोड का किया दौरा

'दिल्ली सरकार नहीं दे रही फंड'
स्थानीय निगम पार्षद का कहना है कि दिल्ली सरकार निगम को फंड नहीं दे रही है इसलिए आज मेयर मेयर का दौरा हुआ है ताकि इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा सके.

माया बिष्ट, पार्षद

'6 महीने में हट जाएगा कूड़ा'
मेयर ने लोगों को आश्वासन दिया कि हमने अधिकारियों से बात कर ली है. इस कूड़े के अंबार को हम अगले 6 महीने में कहीं और शिफ्ट करेंगे.

अनिता सिंघल, पार्षद

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निगम की समस्या यह है कि दिल्ली सरकार हमें फंड नहीं दे रही है. सफाई करने के लिए हमें 1400 करोड़ रुपये की जरूरत है लेकिन दिल्ली सरकार के द्वारा हमें 300 करोड़ दिया गया है.

'कूड़े वाली जमीन दूसरे विभाग की'
साथ ही इस जगह पर उनका कहना है कि दूसरे विभाग की जमीन है इसलिए यहां पर हम ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

साथ ही उन्होंने स्थानीय अपनी दो निगम पार्षदों की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों हमारी पार्षद हैं. यहां के लिए चिंतित हैं और यहां से कूड़ा हटाने के लिए लगातार प्रयास करती रहती हैं.

Last Updated : Aug 2, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details