SDMC की मेयर सुनीता कांगड़ा को हुआ कोरोना - साउथ एमसीडी
16:32 June 03
साउथ एमसीडी मेयर सुनीता कांगड़ा कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना लगातार तेजी से पैर पसारता दिख रहा है. कोरोना ने अब अपनी जद में साउथ एमसीडी की मेयर सुनीता कांगड़ा को ले लिया है. सुनीता कांगड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही उनके पति और बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है.
कांगड़ा बीते शुक्रवार ही निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में आने कार्यालय में आईं थी. अब उनके स्टाफ में भी डर का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक, कांगड़ा में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि उनके पति को खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी. पिछले दिनों उनके होम क्वारंटाइन होने की खबरें भी आईं थी लेकिन इस बीच उन्होंने कार्यालय आकर सबको चौंका दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार रिकवर कर रहा है. इस बीच साउथ एमसीडी की कोई आधिकारिक प्रक्रिया नहीं मिल पाई है.