नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. इसी के साथ अब मौसमी बीमारियां जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, और मलेरिया जैसी भयानक बीमारियां भी दिल्ली में दस्तक दे चुकी हैं. जिसकी वजह से आए दिन मामले सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दक्षिण दिल्ली की मेयर अनामिका सिंह से बात कर जाना कि इन भयानक बीमारियों से निपटने के लिए एमसीडी क्या योजनाएं बना रही है.
'केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है'
मेयर का कहना है कि भयानक बीमारी से जनता को बचाने के लिए पूरी दक्षिणी दिल्ली में साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है और हर वार्ड में बारीकी से ध्यान रखते हुए केमिकल की दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे डेंगू मच्छरों का लार्वा पैदा न सके.