नई दिल्ली:मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने बना पार्क का गुरुवार को साउथ एमसीडी जोन की चेयरपर्सन नंदिनी शर्मा और दिल्ली से पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने उद्घाटन किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद मीनाक्षी लेखी और महापौर अनामिका सिंह को आना था, लेकिन वह नहीं आ पाए.
SDMC ने लोगों को दी पार्क की सौगात डॉक्टर और MCD कर्मचारियों को मिला सम्मान
वहीं इस कार्यक्रम में आज कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वाले डॉक्टर और एमसीडी कर्मचारियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ. नंदिनी शर्मा के चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से दो व्हीलचेयर भी दी गई. एमसीडी और स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. आज दिल्ली के लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट की तरफ से इस कार्यक्रम में राम मंदिर के लिए एक लाख रुपये का चेक भी दिया गया.
ये भी पढ़ें:-EDMC: मेयर ने किया निगम की डिजिटल डायरी का उद्घाटन
साफ-सफाई पर खास ध्यान
एमसीडी की चेयरपर्सन नंदिनी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज इस बार का उद्घाटन किया जा रहा है. इससे मालवीय नगर में आसपास के लोगों को पार्क बनने की वजह से काफी सहूलियत मिलेगी और वह इस पार्क में बैठकर आनंद ले सकेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तरफ से इलाके में कई प्रकार के विकास कार्य कराए जा रहे हैं और साफ-सफाई पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-EDMC: कर्मचारियों की हड़ताल, सफाई व्यवस्था पस्त, भड़के निगम पार्षद
कराए जा रहे अनेक विकास कार्य
इसी बीच दिल्ली बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि वह इस बार से पूर्व में निगम पार्षद भी रह चुके हैं और लक्ष्मी नारायण मंदिर के आशीर्वाद से वह आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. उन्होंने कहा कि एमसीडी में बैठी बीजेपी सरकार की तरफ से लोगों के लिए अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं.