नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र और दिल्ली सरकार की मदद से लगातार राजधानी में लोगों की कोरोना की जांच भी करवाई जा रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने साउथ दिल्ली के हौज खास में एसडीएम कपिल चौधरी से बातचीत की.
सूखी खांसी बुखार की करवाएं जांच इस दौरान एसडीएम कपिल चौधरी का कहना है कि रविवार को उन्नीस सौ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. साथ ही शनिवार को 12 सौ और उसके पहले ग्यारह सौ लोगों की जांच की गई थी. उन लोगों की भी जांच की जा रही है जिनमें कुछ कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि साउथ दिल्ली में कई इलाके हैं, जिन्हें कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. जिसमें दक्षिणपुरी के कई ब्लॉक कंटेनमेंट जोन में हैं. वहीं 14, 15, 17 एफ ब्लॉक, हौजरानी, खिड़की एक्सटेंशन, मालवीय नगर, शिवालिक समेत कई अन्य एरिया को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. रविवार को 19 सौ लोगों की जांच की गई थी, जिनमें 118 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और जिनमें कोरोना के कम लक्षण हैं उन्हें घर में आइसोलेट किया जा रहा है. लेकिन यह भी देखा जा रहा है कि उनके घर में जरूरत के सामान उपलब्ध हो. साथ ही ये भी देखा जा रहा है कि क्या मरीज को सेपरेट बाथरूम दिया जा सकता है या नहीं?
सूखी खांसी बुखार की करवाएं जांच
अगर मरीज को पूरी व्यवस्थाएं नहीं दी जा सकती तो उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया जा रहा है. साथ ही एसडीएम कपिल चौधरी ने कहा कि अभी कंटेनमेंट जोन के पास ही कोरोना वायरस जांच के लिए सेंटर बनाया जा रहा है. लेकिन सभी अस्थाई सेंटर नहीं बनाए जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर इन्हें अलग-अलग जगह शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूखी खांसी बुखार अगर किसी को है तो वह कोरोना वायरस की जांच करा सकता है.