दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नारायणा: मास्क सही से न पहनने वालों के काटे चालान

दिल्ली में जितनी तेजी से दोबारा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उतनी तेजी से दिल्ली वासी कोरोना को हल्के में लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. कार में घूमने वाले लोग कार में मास्क लेकर तो चलते हैं, लेकिन पहनने में आनाकानी कर रहे है. वहीं कुछ लोग केवल मास्क को गर्दन पर लगा कर रखते हैं.

By

Published : Sep 5, 2020, 10:18 AM IST

fines people 500rs for not wearing mask
मास्क सही से न पहनने वालों के काटे चालान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. इसी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन कोविड नियमों को लेकर सख्ती बरत रहे हैं. इसी कड़ी में नारायणा इलाके में एडीएम डॉ. नितिन कुमार अपनी टीम के साथ बिना मास्क सड़कों पर घूमने वालों के चालान काट रहे हैं.

मास्क सही से न पहनने वालों के काटे चालान

'कोरोना से बचाव के लिए पहने मास्क'

नई दिल्ली एसडीएम डॉ नितिन कुमार ने बिना मास्क पहने या मास्क सही से ना पहनने वालों के 500 रुपये के चालान काटे. साथ ही लोगों को मास्क सही से पहनने के लिए जागरूक भी किया.

लोगों को बताया कि घर से निकलते ही मास्क पहनना जरूरी है. कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है. एसडीएम खुद सड़क पर उतर कर जनता को मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं.


मास्क पहनने के सही तरीके अपनाए

दिल्ली में जितनी तेजी से दोबारा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उतनी तेजी से दिल्ली वासी कोरोना को हल्के में लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. जानकारी के मुताबिक देखा गया है कि कार में घूमने वाले लोग कार में मास्क लेकर तो चलते हैं, लेकिन पहनने में आनाकानी कर रहे है. वहीं कुछ लोग केवल मास्क को गर्दन पर लगा कर रखते हैं.

मास्क ना पहने के लिए बनाते है बहाने

नई दिल्ली एसडीएम के रीडर डिम्पी कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि नारायणा इलाके में कई एसडीएम की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया है. इस दौरान पाया गया कि कुछ लोगों के पास मास्क है लेकिन कोई एक कान पर मास्क टांग कर सफर करक कान पर मास्क टांग कर सफर कर, तो कोई गाड़ी में मास्क रखे हुए, लेकिन चेहरे पर नहीं लगाते है. लोगों लापरवाही से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का खतरा बना हुआ है.



नारायणा इलाके में लगातार बिना मास्क पहनने वालो के चालान काटे जा रहे है. एक स्थानीय निवासी राजीव श्रीवास्तव ने इस अभियान के लिए प्रशासन की तारीफ करते हुए बताया कि लोगों के पास मास्क जरूर है, लेकिन लापरवाही बरत रहे है.

दिल्ली प्रशासन का बिना मास्क पहनने वालों के 500 रुपए का चालान काट कर लोगों को जागरूक कर रहे है. अपने आप को बचाने और दूसरों को भी बीमारी से बचाने के लिए मास्क पहनना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details