दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Scooty set on fire : कैबिनेट सचिवालय कर्मचारी की स्कूटी में लगाई गई आग, जांच में जुटी पुलिस - सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच जारी

दिल्ली के साकेत पुष्प विहार सेक्टर 4 में एक स्कूटी में आग लगाने का मामला सामने आया है. स्कूटी का मालिक कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में नौकरी करते हैं. पुलिस म मामले की जांच में जुट गई है.

scooty set on fire
स्कूटी में लगाई गई आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2023, 5:18 PM IST


नई दिल्ली : दिल्ली के साकेत पुष्प विहार सेक्टर 4 में रहने वाले शिव शंकर के स्कूटी में किसी अज्ञात ने आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश में आग लगाई गई है. साकेत पुलिस मामला दर्ज करसीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आग लगाने की वजह का पता चल सके.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक 33 वर्षीय शिव शंकर अपने परिवार के साथ साकेत पुष्प विहार सेक्टर 4 में सरकार द्वारा मिले सरकारी क्वार्टर में रहते हैं .शिव शंकर कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में नौकरी करते हैं.पुलिस को दी जानकारी में बताया गया है कि 13 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे उनके पड़ोस में रहने वाली गीता वर्मा और उनके पति ने उनकी स्कूटी में आग लगने की सूचना उन्हें दी. जब शिव शंकर घर के बाहर आएं तो देखा कि उनके स्कूटी में आग लगी हुई है. जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग और पुलिस को इसका सूचना दी. मौके पर क्राइम टीम भी पहुंची.

शिव शंकर के दिए बयान के मुताबिक उनकी स्कूटी में आग लगाने का शक उन्हें अपने जीजा निशांत पर हैं. शिवशंकर की बहन हाई कोर्ट में नौकरी करती हैं. करीब पांच से छह महीने पहले उनकी बहन ने निशांत नाम के शख्स से लव मैरिज शादी की थी. लेकिन बाद में पता चला कि निशांत पहले से शादीशुदा है. इस बात की जानकारी के बाद उनकी बहन मायके में रहने लगी. उनका आरोप है कि तब से निशांत उन लोगों को परेशान करता है. उन्होंने अपने जीजा निशांत पर ही स्कूटी में आग लगने का शक जताया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें :Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, चोरी का सामान बरामद

ये भी पढ़ें :Delhi Crime: 40 मामलों का आरोपी 44 सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद पकड़ में आया

ABOUT THE AUTHOR

...view details