नई दिल्ली : दिल्ली के साकेत पुष्प विहार सेक्टर 4 में रहने वाले शिव शंकर के स्कूटी में किसी अज्ञात ने आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश में आग लगाई गई है. साकेत पुलिस मामला दर्ज करसीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आग लगाने की वजह का पता चल सके.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक 33 वर्षीय शिव शंकर अपने परिवार के साथ साकेत पुष्प विहार सेक्टर 4 में सरकार द्वारा मिले सरकारी क्वार्टर में रहते हैं .शिव शंकर कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में नौकरी करते हैं.पुलिस को दी जानकारी में बताया गया है कि 13 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे उनके पड़ोस में रहने वाली गीता वर्मा और उनके पति ने उनकी स्कूटी में आग लगने की सूचना उन्हें दी. जब शिव शंकर घर के बाहर आएं तो देखा कि उनके स्कूटी में आग लगी हुई है. जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग और पुलिस को इसका सूचना दी. मौके पर क्राइम टीम भी पहुंची.