मंदिर पहुंचे सौरभ भारद्वाज नई दिल्ली:राजधानी में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के चिराग दिल्ली गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा की. इसके बाद उन्होंने भगवान राम और भगवान शंकर की झांकियों की पूजा की. इस दौरान उन्होंने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी.
हर साल चिराग दिल्ली गांव में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है और एक बड़ी शोभायात्रा निकाली जाती है. इसमें भगवान श्रीराम सहित भगवान हनुमान, भगवान शंकर, माता पार्वती की झाकियां शामिल की जाती हैं. इस दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहकर भगवान की कृपा पात्र बनते हैं. इसमें अलग-अलग प्रकार की झांकियां निकाली जाती हैं. वहीं इस उत्सव में स्थानीय निगम पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-Hanuman Jayanti 2023: घर बैठे करें कनॉट पैलेस संकट मोचन के दर्शन, देखें आरती
बता दें कि, पिछले साल भी विधायक सौरभ भारद्वाज ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकाली थी. तब इस यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए थे. उस वक्त सौरभ भारद्वाज ने इसको लेकर कहा था कि लोगों ने शोभायात्रा के माध्यम से भाईचारे की मिसाल पेश की है. इस बार सौरभ भारद्वाज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हैं और वे मंत्री बनने के बाद यहां पहली बार आए. यह यात्रा शेख सराय सहित पूरे गांव में घूमती है, जिसमें लोगों को प्रसाद भी वितरित किया जाता है. वहीं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली गई. इसके अलावा अन्य हनुमान मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा.
यह भी पढ़ें-Hanuman Janmotsav 2023: छतरपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर 1100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा