नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश इलाके चिराग दिल्ली में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी पहुंचे. उन्होंने इस दौरान काफी संख्या में इलाके के लोगों के साथ सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लिया. आयोजन में हिंदू, मुस्लिम और सिख धर्म से जुड़े लोग भी शामिल हुए. आम आदमी पार्टी ने हर महीने एक मंगलवार को दिल्ली के सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करने का निर्णय लिया है. उसके बाद वार्ड स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित होने लगा. आने वाले समय में मंडल स्तर पर भी इसका आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-AAP के सुंदरकांड पर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज, कहा- क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत ?
इसी कड़ी में ग्रेटर कैलाश के चिराग दिल्ली में भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुंदरकांड पाठ का आयोजन आज मंगलवार को पूरे दिल्ली में अलग-अलग विधानसभा में किया जा रहा है. जिसको विधायक, पार्षद और स्थानीय लोग मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं. चाहे बीजेपी के लोग हों, कांग्रेस के या फिर आम आदमी पार्टी के लोग सभी को आमंत्रित किया गया है.