दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर: जानकारी न मिलने से लोग परेशान - राधा स्वामी सत्संग ब्यास कोविड सेंटर

दिल्ली के छतरपुर में स्तिथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू होने के बाद भी मरीज बहार एम्बुलेंस में तड़पते नजर आ रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि दिए गए नंबरों पर फोन करने के बाद भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही.

sardar patel covid center started from today
सरदार पटेल कोविड सेंटर शुरू

By

Published : Apr 26, 2021, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालात बद से बदतर बने हुए हैं. लोगों को अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर आज शुरू होने के बाद भी मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सरदार पटेल कोविड सेंटर शुरू

यह भी पढ़ेंः-कोरोना से जंगः CM केजरीवाल ने राधा स्वामी व्यास केंद्र का किया दौरा

इस सेंटर में भर्ती होने के लिए जिला निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनसे दिए गए नम्बरों के माध्यम से सम्पर्क कर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन मरीजों के परिजनों से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की, तो उन्होंने बताया कि इस सेंटर के दिए गए नम्बरों पर वह बार-बार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है.

जिसके कारण यहां मरीजों के साथ उनके परिजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई परिजन मरीजों के साथ यहां दूर-दूर से पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी न होनें के कारण दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details